मोटर यान अधिनियम १९८८
धारा ४६ :
रजिस्ट्रीकरण की भारत में प्रभावशीलता :
धारा ४७ के उपबंधों के अधीन रहते हुए, ऐेसे मोटर यान की बाबत, जो किसी राज्य में इस अध्याय के अनुसार रजिस्ट्रीकृत है, यह अपेक्षित न होगा कि उसे भारत में अन्यत्र रजिस्टर कराया जाए और ऐसे यान की बाबत इस अधिनियम के अधीन जारी किया गया या प्रवृत्त रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र भारत में सर्वत्र प्रभावशील होगा।