Mv act 1988 धारा १९९ख : १.(जुर्मानों का पुनरीक्षण :

मोटर यान अधिनियम १९८८
धारा १९९ख :
१.(जुर्मानों का पुनरीक्षण :
इस अधिनियम में यथा उपबंधित जुर्मानों को मोटरयान (संशोधन) अधिनियम २०१९ के प्रारंभ की तारीख से प्रत्येक वर्ष के १ अप्रैल को वार्षिक आधार पर विद्यमान जुर्मानों के मूल्य से दस प्रतिशत से अनधिक की ऐसी रकम तक बढाया जाएगा, जो केन्द्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित की जाए ।)
—————–
१. २०१९ का अधिनियम सं. ३२ की धारा ८५ द्वारा धारा १९९ के पश्चात अंत:स्थापित ।

Leave a Reply