Mv act 1988 धारा १३३ : मोटर यान के स्वामी का जानकारी देने का कर्तव्य :

मोटर यान अधिनियम १९८८
धारा १३३ :
मोटर यान के स्वामी का जानकारी देने का कर्तव्य :
ऐसे मोटर यान का स्वामी, जिसके ड्राइवर या कंडक्टर इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध में अभियुक्त है, राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत किसी पुलिस अधिकारी द्वारा मांग की जाने पर ड्राइवर या कंटक्टर के नाम और पते से तथा उसके द्वारा धारित अनुज्ञप्ति से संबंधित ऐसी सब जानकारी देगा जो उसके पास है या जिसे यह समुचित तत्परता से अभिनिश्चित कर सकता है ।

Leave a Reply