मोटर यान अधिनियम १९८८
धारा १२० :
बाई ओर के नियंत्रण वाले यान :
कोई व्यक्ति बार्इं ओर के स्टीयरिंग नियंत्रण वाले ऐेसे किसी मोटर यान को किसी सार्वजनिक स्थान में तभी चलाएगा या चलवाएगा या चलाने देगा, जब उसमें विहित प्रकार की यांत्रिक या विद्युत संकेतन युक्ति लगी हुई हो और वह चालू हालत में हो, अन्यथा नहीं।