IT Act 2000 धारा ७८ : अपराधों का अन्वेषण करने की शक्ति :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा ७८ :
अपराधों का अन्वेषण करने की शक्ति :
दंड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) में अंतर्विष्ट किसी बात के होते भी, कोई ऐसा पुलिस अधिकारी, जो १.(निरीक्षक) की पंक्ति से नीचे का न हो, इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध का अन्वेषण करेगा ।
————
१. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा ३९ द्वारा प्रतिस्थापित ।

Leave a Reply