IT Act 2000 धारा २ : परिभाषाएं :

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम २०००
धारा २ :
परिभाषाएं :
१) इस अधिनियम में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,-
(a)क) अभिगम से,इसके व्याकरणिक रूपभेदों और सजातीय पदों सहित, अभिप्रेत है कंप्यूटर, कंप्यूटर प्रणाली या कंप्यूटर नेटवर्क में प्रवेश प्राप्त करना, उसके तर्कसंगत, अंकगणितीय अथवा स्मृति फलन संसाधनों के द्वारा अनुदेश देना या संसूचना देना,
(b)ख)प्रेषिती से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जो इलैक्ट्रानिक अभिलेख प्राप्त करने के लिए प्रवर्तक द्वारा आशयित है किन्तु इसके अंतर्गत कोई मध्यवर्ती नहीं है;
(c)ग) न्यायनिर्णायक अधिकारी से धारा ४६ की उपधारा (१) के अधीन नियुक्त न्यायनिर्णायक अधिकारी अभिप्रेत है;
(d)घ)१.( इलैक्ट्रानिक चिहन्क) लगाना से , इसके व्याकरणिक रूपभेदों और सजातीय पदों सहीत अभिप्रेत है किसी इलैक्ट्रानिक अभिलेख को १.( इलैक्ट्रानिक चिहन्क) द्वारा अधिप्रमाणित करने के प्रयोजन के लिए किसी व्यक्ति द्वारा कोई कार्यपध्दति या प्रक्रिया अंगीकार करना;
(da)५.(घक) अपील अधिकरण से धारा ४८ की उपधारा (१) में निर्दिष्ट अपील अधिकरण अभिप्रेत है 😉
(e)ङ)समुचित सरकार से –
एक)संविधान की सातर्वी अनुसूची की सूची २ में प्रगणित
दो) संविधान की सातर्वी अनुसूची की सूची ३ के अधीन अधिनियमित किसी राज्य विधि से संबंधित, किसी विषय के संबंध में राज्य सरकार और अन्य दशा में केन्द्रीय सरकार अभिप्रेत है;
(f)च)असममित गूढ प्रणाली से सुरक्षित कुंजी युग्म की कोई प्रणाली अभिप्रेत है जिसमें १( इलैक्ट्रानिक चिहन्क) सूजित करने के लिए एक प्राइवेट कुंजी और १.(इलैक्ट्रानिक चिहन्क) को सत्यापित करने के लिए एक लोक कुंजी है;
(g)छ) प्रमाणकर्ता प्राधिकारी से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जिसे धारा २४ के अधीन १( इलैक्ट्रानिक चिहन्क)प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अनुज्ञप्ति दी गई है ;
(h)ज)प्रमाणीकरण पध्दति विवरण से प्रमाणकर्ता प्राधिाकरी द्वारा उन पध्दतियों को विनिर्दिष्ट करने के लिए जारी किया गया विवरण अभिप्रेत है जो प्रमाणकर्ता प्राधिकारी, १.( इलैक्ट्रानिक चिहन्क) प्रमाणपत्र जारी करने में प्रयोग करता है;
(ha)२.(जक) संचार युक्ति से सैलफोन, वैयक्तिक अंकीय सहायता या दोनों का संयोजन या कोई ऐसी अन्य युक्ति अभिप्रेत है जिसका उपयोग कोई पाठ, वीडियों, आडियो या आकृति संसूचित करने, भेजने या पारेषित करने के लिए किया जातो है; )
(i)झ) कंप्यूटर से ऐसी इलैकट्रानिक, चुम्बकीय, प्रकाशीय या अन्य द्रुत डाटा संसाधन युक्ति या प्रणाली अभिप्रेत है जो इलैक्ट्रानिक, चुम्बकीय या प्रकाशीय तरंगों के अभिचालनों द्वारा तर्कसंगत, अंकगणितीय और स्मृति फलन के रूप में कार्य करता है और इसके अंतर्गत सभी निवेश उत्पाद, प्रक्ररण, भंडारण, कंप्यूटर साफ्टवेअर या संचार सुविधाएं भी हैं जो किसी कंप्यूटर प्रणाली या कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटर से संयोजित या संबंधित होती है;
(j)३.(ञ) कंप्यूटर नेटवर्क से –
१) उपग्रह, सूक्ष्म तरंग, भौमिक लाइन, तार, बेतार, या अन्य संचार मीडिया के उपयोग; और
२) दो या अधिक अंत:संबध्द कंप्यूटरों या संचार युक्ति से मिलकर बने टर्मिनलों या किसी कंप्लैक्स, चाहे अंत:संबंध निरंतर रखा जाता है या नहीं,
के माध्यम से एक या अधिक कंप्यूटरों या कंप्यूटर प्रणालियों या संचार युक्ति का अंत:संबंध अभिप्रेत है 😉
(k)ट) कंप्यूटर साधन से कंप्यूटर,कंप्यूटर प्रणाली, कंप्यूटर नेटवर्क, डाटा, कंप्यूटर डाटा संचय या साफ्टवेयर अभिप्रेत है;
(l)ठ) कंप्यूटर प्रणाली से निवेश और निर्गम सहायक युक्तियों सहित और ऐसे कैलकुलेटरों को छोडकर, जो क्रमादेश्य नहीं है और जो बाह्य फाइलों के साथ संयोजन में उपयोग में नही आ सकते, ऐसी युक्ति या युक्तियों का संग्रह अभिप्रेत है जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रोम, इलैक्ट्रानिक अनुदेश, निवेश डाटा और निर्गम डाटा भरे गए हैं, जो तर्क, अंकगणतीय, डाटा भंडारण और पुन:प्राप्ति संचार नियंत्रण और अन्य कृत्य करती है;
(m)ड) नियंत्रक से धारा १७ की उपधारा १) के अधीन नियुक्त प्रमाणकर्ता प्राधिकारियों का नियंत्रक अभिप्रेत है
(n)६.(***)
(na)२.(ढक) साइबर कैफे से ऐसी कोई सुविधा अभिप्रेत है, जहां से किसी व्यक्ति द्वारा, जनता को कारबार के साधारण अनुक्रम में इंटरनैट तक पहुंच प्रस्थापित की जाती है;
(nb)ढख) साइबर सुरक्षा से सूचना, उपस्कर, युक्तियों, कंप्यूटर,कंप्यूटर संसाधन, संचार युक्ति और उनमें भंडारित सूचना को अप्राधिकृत पहुंच, उपयोग, प्रकटन, विच्छिन्न, उपांतरण या नाश से संरक्षित करना अभिप्रेत है;
(o)ण)डाटा से सूचना जानकारी, तथ्यों संकल्पनाओं या अनुदेशों का निरूपण अभिप्रेत है जिन्हें एक निश्चित रीति से तैयार किया जा रहा है या तैयार किया गया है और जो कंप्यूटर प्रणाली या कंप्यूटर नेटवर्क में संसाधित किए जाने के लिए आशयित है, संसाधित किया जा रहा है या संसाधित किया गया है और जो किसी रूप में (जिसके अंतर्गत कंप्यूटर प्रिन्टआउट, चुम्बकिय या प्रकाशीय भंडारण मीडिया, छिििद्रत कार्ड, छिद्रिप टेप है) या कंप्यूटर की स्मृति में आंतरिक रूप से भंडारित हो सकता है;
(p)त) अंकीय चिन्हक से किसी उपयोगकर्ता द्वारा धारा ३ के उपबंध के अनुसार किसी इलैक्ट्रानिक पध्दती या प्रक्रिया द्वारा किसी इलैक्ट्रानिक अभिलेख का अधिप्रमाणन अभिप्रेत है;
(q)थ) अंकीय चिन्हक प्रमाणपत्र से धारा ३५ की उपधारा ४) के अधीन जारी किया गया अंकीय चिन्हक प्रमाणपत्र अभिप्रेत है;
(r)द) सूचना के संदर्भ में, इलैक्ट्रानिक रूप से किसी मीडिया, चुम्बकीय, प्रकाशीय, कंप्यूटर स्मृति, माइक्रोफिल्म, कंप्यूटर उत्पादित सूक्ष्मिका या समरूप युक्ति में उत्पादित प्रेषित प्राप्त या भंडारित कोई सूचना अभिप्रेत है;
(s)ध)इलैक्ट्रानिक राजपत्र से इलैक्ट्रानिक रूप में प्रकाशित राजपत्र अभिप्रेत है;
(t)न) इलैक्ट्रानिक अभिलेख से किसी इलैक्ट्रानिक रूप या माइक्रोफिल्म या कंप्यूटर उत्पादित सूक्ष्मिका में डाटा, अभिलेख या उत्पादित डाटा, भंडारित, प्राप्त या प्रेषित प्रतिबिंब या ध्वनि अभिप्रेत है;
(ta)२.(नक) इलैक्ट्रानिक चिन्हक से किसी उपयोगकर्ता द्वारा दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्ट इलैक्ट्रानिक तकनीक के माध्यम से किसी इलैक्ट्रानिक अभिलेख का अधिप्रमाणन अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत अंकीय चिन्हक भी है ;
(tb)नख) इलैक्ट्रानिक चिन्हक प्रमाणपत्र से धारा ३५ के अधीन जारी किया गया इलैक्ट्रानिक चिन्हक प्रमाणपत्र अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत अंकीय चिन्हक प्रमाणपत्र भी है ;
(u)प) किसी कंप्यूटर के संबंध में, फलन के अंतर्गत किसी कंप्युटर से अथवा उसमें तर्क, नियंत्रण, अंकगणितीय प्रक्रम, विलोप, भंडारण और पुन: प्राप्ति तथा संचार या दूरसंचार भी आता है;
(ua)२.(पक) भारतीय कंप्यूटर आपात मोचन दल से धारा ७०ख की उपधारा (१) के अधीन स्थापित अभिकरण अभिप्रेत है;
(v)फ) सूचना के अंतर्गत २(डाटा, संदेश, पाठ) प्रतिबिंब, ध्वनि, वाणी, कोड, कंप्यूटर कार्यक्रम, साफ्टवेयर और डाटा संचय या माइक्रोफिल्म या कंप्यूटर उत्पादित सूक्ष्मिका भी आती है;
(w)३.(ब) किसी विशिष्ट इलैक्ट्रानिक अभिलेख के संबंध में मध्यवर्ती से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जो किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उस अभिलेख को प्राप्त करता है, भंडारित करता है या पारेषित करता है या उस अभिलेख के संबंध में कोई सेवा प्रदान करता है और उसके अंतर्गत दूरसंचार सेवा प्रदाता, नैटवर्क सेवा प्रदाता, इंटरनेट सेवा प्रदाता, वैब, होस्टिंग सेवा प्रदाता, सर्च इंजन, आन लाइन पेमेंट साइट, आन लाइन ऑक्सन साइट, आन लाइन विपणन स्थान और साइबर कैफे भी है ;
(x)भ)असममित गूढ प्रणाली में कुंजी युग्म से, प्राइवेट कुंजी और उसकी अंकगणितीय रूप से संबंधित लोक कुंजी अभिप्रेत है जो इस प्रकार संबंधित है कि लोक कुंजी उस अंकीय चिन्हक को सत्यापित कर सकती है जो प्राइवेट कुंजी द्वारा सृजित किया गया है;
(y)म) विधि के अन्तर्गत संसद् या राज्य विधान- मंडळ का कोई अधिनियम, यथास्थिति, राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश, अनुच्छेद २४० के अधीन राष्ट्रपति द्वारा बनाए गए विनियम, संविधान के अनुच्छेद ३५७ के खंड (१) के उपखंड (क) के अधीन राष्ट्रपति के अधिनियमों रूप में अधिनियमित विधेयक आते है और इनके उनके अधीन बनाए गए नियम, विनियम, उपविधियां और जारी किए गए आदेश भी है;
(z)य) अनुज्ञप्ति से धारा २४ के अधीन किसी प्रमाणकर्ता प्राधिकारी को अनुदत्त अनुज्ञप्ति अभिप्रेत है;
(za)यक) प्रवर्तक से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जो किसी इलैक्ट्रानिक संदेश को भेजता है, उसका उत्पादन, भंडशरण करता है या किसी अन्य व्यक्ति को पारेषित करता है अथवा किसी इलैक्ट्रानिक संदेश को भिजवाता है, उसका उत्पादन, भंडारण कराता है या किसी अन्य व्यक्ति को पारेषित कराता है, किन्तु इसके अंतर्गत कोई मध्यवर्ती नहीं है;
(zb)यख) विहित से इस अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों द्वारा विहित अभिप्रेत है;
(zc)यग) प्राइवेट कुंजी से कुंजी युग्म की वह कुंजी अभिप्रेत है जो अंकीय चिन्हक सृजित करने के लिए प्रयोग की जाती है;
(zd)यघ) लोक कुंजी से कुंजी युग्म की वह कुंजी अभिप्रेत है जो अंकीय चिन्हक को सत्यापित करने के लिए प्रयोग की जाती है और अंकीय चिन्हक प्रमाणपत्र में सूचीबध्द है;
(ze)यङ) सुरक्षित प्रणाली से ऐसे कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और प्रक्रियाएं, अभिप्रेत हैं, जो-
(a)क) अप्राधिकृत प्रवेश और दुरूपयोग से युकितयुकत रूप से सुरक्षित है;
(b)ख) विश्वसनीयता और सही संचालन का युक्तियुक्त स्तर उपबंधित करती है;
(c)ग) आशयित कृत्य करने के लिए युक्तियुक्त रूप से उपयुक्त है;
(d)घ)साधारणत: स्वीकार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुरूप है;
(zf)यच) सुरक्षा प्रक्रिया से धारा १६ के अधीन केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित सुरक्षा प्रक्रिया अभिप्रेत है;
(zg)यछ) उपयोगकर्ता से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जिसके नाम से १.(इलैक्ट्रानिक चिन्हक) प्रमाणपत्र जारी किया जाता है;
(zh)यज) अंकीय चिन्हक, इलैक्ट्रानिक अभिलेख या लोक कुंजी के संबंध में, सत्यापित करना से इसके व्याकरणिक रूपभदों और सजातीय दों सहीत अभिप्रेत है यह अवधारण करना कि क्या –
(a)क) प्रारंभिक इलैक्ट्रानिक अभिलेख पर उपयोगकर्ता की लोक कुंजी के तद्नुरूपी प्राइवेट कुंजी का उपयोग करते हुए अंकीय चिन्हक लगाया गया था;
(b)ख)प्रारंभिक इलैक्ट्रानिक अभिलेख, ऐसे इलैक्ट्रानिक अभिलेख पर अंकीय चिन्हक इस प्रकार लगाए जाने के समय से ही अक्षुण्ण रखे गए हैं या उसे उपांतरित किया गया है ।
२) इस अधिनियम में किसी अधिनियमिति या उसके किसी उपबंध के प्रति किसी निर्देश का, उस क्षेत्र के संबंध में जिसमें ऐसी अधिनियमिति या ऐसा उपबंध प्रवृत्त नहीं है, यह अर्थ लगाया जाएगा कि वह उस क्षेत्र में प्रवृत्त तत्थानी विधि या तत्स्थानी विधि से सुसंगत उपबंध, यदि कोई है, के प्रति निर्देश है ।
———
१. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा २ द्वारा प्रतिस्थापित ।
२. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा ४ द्वारा अंत:स्थापित ।
३. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा ४ द्वारा प्रतिस्थापित ।
४. २००९ के अधिनियम सं. १० की धारा ४ द्वारा लोप किया गया ।
५. २०१७ के अधिनियम सं. ४८ की धारा १६९ द्वारा (२६-५-२०१७ से) अन्त:स्थापित ।
६. २०१७ के अधिनियम सं. ४८ की धारा १६९ द्वारा (२६-५-२०१७ से) द्वारा खंड (ढ) का लोप किया गया ।
(ढ) साइबर अपील अधिकरण, से धारा ४८ की उपधारा १) के अधीन स्थापीत साइबर ४(***) अपील अधिकरण अभिप्रेत है;)

Leave a Reply