अनुच्छेद ५४ : राष्ट्रपति का निर्वाचन ।
भारत का संविधान :
अनुच्छेद ५४ :
राष्ट्रपति का निर्वाचन ।
राष्ट्रपति का निर्वाचन ऐसे निर्वाचकगण के सदस्य करेंगे जिसमें -
क) संसद् के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य; और
ख) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य, होंगे ।
१(स्पष्टीकरण - इस अनुुच्छेद और अनुच्छेद ५५ में, राज्य के अंतर्गत दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र और * पांडिचेरी संघ राज्यक्षेत्र हैं ।)
----------------
१.संविधान (सत्तरवां संशोधन) अधिनियम, १९९२ की धारा २ द्वारा ( १-६-१९९५ से) अंत:स्थापित ।
* पांडिचेरी (नाम परिवर्तन) अधिनियम, २००६ की धारा ३ द्वारा (१-१०-२००६ से ) अब यह पुडुचेरी है ।
* नोट (सूचना) : इस वेबसाइट पर सामग्री या जानकारी केवल शिक्षा या शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है, हालांकि इसे कहीं भी कानूनी कार्रवाई के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, और प्रकाशक या वेबसाइट मालिक इसमें किसी भी त्रुटि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, अगर कोई त्रुटि मिलती है तो गलतियों को सही करने के प्रयास किए जाएंगे ।