अनुच्छेद १ : संघ का नाम और राज्यक्षेत्र ।
भारत का संविधान :
भाग १ :
संघ और उसका राज्यक्षेत्र :
अनुच्छेद १ :
संघ का नाम और राज्यक्षेत्र ।
१) भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा ।
१. (२) राज्य और उनके राज्यक्षेत्र वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट हैं ।
३)भारत के राज्यक्षेत्र में,-
(क) राज्यों के राज्यक्षेत्र,
२.(ख) पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट संघ राज्यक्षेत्र, और)
(ग) ऐसे अन्य राज्यक्षेत्र जो अर्जित किए जाएं, समाविष्ट होंगे ।
---------
१. संविधान ( सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २ द्वारा खंड (२) के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
२. संविधान ( सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २ द्वारा उपखंड (ख) के स्थान पर प्रतिस्थापित।
* नोट (सूचना) : इस वेबसाइट पर सामग्री या जानकारी केवल शिक्षा या शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है, हालांकि इसे कहीं भी कानूनी कार्रवाई के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, और प्रकाशक या वेबसाइट मालिक इसमें किसी भी त्रुटि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, अगर कोई त्रुटि मिलती है तो गलतियों को सही करने के प्रयास किए जाएंगे ।