Site icon Ajinkya Innovations

Hma 1955 धारा १३ख : १.(पारस्परिक सम्मति से विवाह-विच्छेद :

हिन्दू विवाह अधिनियम १९५५
धारा १३ख :
१.(पारस्परिक सम्मति से विवाह-विच्छेद :
(१) इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन रहते हुए यह है कि विवाह के दोनों पक्षकार मिलकर विवाह-विच्छेद की डिक्री द्वारा विवाह के विघटन के लिए अर्जी, चाहे ऐसा विवाह, विवाह विधि (संशोधन) अधिनियम, १९७६ के प्रारंभ के पूर्व या उसके पश्चात अनुष्ठापित किया गया हो, जिला न्यायालय में, इस आधार पर पेश कर सकेंगे कि वे एक वर्ष या उससे अधिक समय से अलग-अलग रह रहे हैं और वे एक साथ नहीं रह सके हैं तथा वे इस बात के लिए परस्पर सहमत हो गए हैं कि विवाह का विघटन कर दिया जाना चाहिए ।
(२) उपधारा (१) में निर्दिष्ट अर्जी के पेश किए जाने की तारीख से छह मास के पश्चात और उस तारीख से अठारह मास के पूर्व दोनों पक्षकारों द्वारा किए गए प्रस्ताव पर, यदि इस बीच अर्जी वापस नहीं ले ली गई है तो, न्यायालय पक्षकारों को सुनने के पश्चात और ऐसी जांच करने के पश्चात, जो वह ठीक समझे, अपना यह समाधान कर लेने पर कि विवाह अनुष्ठापित हुआ है और अर्जी में किए गए प्रकयन सही है, यह घोषणा करते हुए विवाह-विच्छेद की डिक्री पारित करेगा कि विवाह डिक्री की तारीख से विघटित हो जाएगा।)
———
१. १९७६ के अधिनियम सं० ६८ की धारा ८ द्वारा अंत:स्थापित ।

Exit mobile version