Site icon Ajinkya Innovations

Dpa 1961 धारा ८ : १.(अपराधों का कुछ प्रयोजनों के लिए संज्ञेय होना तथा जमानतीय और अशमनीय होना :

दहेज प्रतिषेध अधिनियम १९६१
धारा ८ :
१.(अपराधों का कुछ प्रयोजनों के लिए संज्ञेय होना तथा जमानतीय और अशमनीय होना :
(१) दण्ड प्रक्रिया संहिता, १९७३ (१९७४ का २) इस अधिनियम के अधीन अपराधों को वैसे ही लागू होगी मानो वे –
(a)(क) ऐसे अपराधों के अन्वेषण के प्रयोजनों के लिए; और
(b)(ख) निम्नलिखित से भिन्न विषयों के प्रयोजनों के लिए –
(एक) उस संहिता की धारा ४२ में विनिर्दिष्ट विषय; और
(दो) किसी व्यक्ति को वारण्ट के बिना या मजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना गिरफ्तारी,
संज्ञेय अपराध हों।
(२) इस अधिनियम के अधीन प्रत्येक अपराध २.(अजमानतीय) और अशमनीय होगा।
——–
१.१९८४ के अधिनियम सं० ६३ की धारा ७ द्वारा (२-१०-१९८५ से) धारा ८ के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
२.१९८६ के अधिनियम सं. ४३ की धारा ७ द्वारा (१९-११-१९८६ से) जमानतीय शब्द के स्थान पर प्रतिस्थापित ।

Exit mobile version