Site icon Ajinkya Innovations

Constitution अनुच्छेद ८४: संसद् की सदस्यता के लिए अर्हता ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद ८४:
संसद् की सदस्यता के लिए अर्हता ।
कोई व्यक्ति संसद् के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित तभी होगा जब –
१.(क)वह भारत का नागरिक है और निर्वाचन आयोग द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत किसी व्यक्ति के समक्ष तीसरी अनुसूची में इस प्रयोजन के लिए दिए गए प्ररूप के अनुसार शपथ लेता है या प्रतिज्ञान करता है और उस पर अपने हस्ताक्षर करता है; )
ख) वह राज्य सभा में स्थान के लिए कम से कम तीस वर्ष की आयु का और लोक सभा में स्थान के लिए कम से कम पच्चीस वर्ष की आयु का है; और
ग) उसके पास ऐसी अन्य अर्हताएं हैं जो संसद् द्वारा बनाई गई किसी विधि द्वारा या उसके अधीन इस निमित्त विहित की जाएं ।
————
१.संविधान (सोलहवां संशोधन) अधिनियम, १९६३ की धारा ३ द्वारा खंड (क) के स्थान पर प्रतिस्थापित।

Exit mobile version