Site icon Ajinkya Innovations

Constitution अनुच्छेद ३६८ : संविधान का संशोधन करने की संसद् की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया ।

भारत का संविधान
भाग २० :
संविधान का संशोधन :
अनुच्छेद ३६८ :
१.(संविधान का संशोधन करने की संसद् की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया । )
२.(१) इस संविधान में किसी बात के होते हुए भी, संसद् अपनी संविधायी शक्ति का प्रयोग करते हुए इस संविधान के किसी उपबंध का परिवर्धन, परिवर्तन या निरसन के रूप में संशोधन इस अनुच्छेद में अधिकथित प्रक्रिया के अनुसार कर सकेगी । )
३.(२)) इस संविधान के संशोधन का आरंभ संसद् के किसी सदन में इस प्रयोजन के लिए विधेयक पुर:स्थापित करके ही किया जा सकेगा और जब वह विधेयक प्रत्येक सदन में उस सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उस सदन के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया जाता है तब ४.(वह राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जो विधेयक को अपनी अनुमति देगा और तब ) संविधान उस विधेयक के निबंधनों के अनुसार संशोधित हो जाएगा :
परंतु यदि ऐसा संशोधन-
क) अनुच्छेद ५४, अनुच्छेद ५५, अनुच्छेद ७३, ५.(अनुच्छेद १६२ या अनुच्छेद २४१ या अनुच्छेद २७९क) में, या
ख) भाग ५ के अध्याय ४, भाग ६ के अध्याय ५ या भाग ११ के अध्याय १ में, या
ग) सातवीं अनुसूची की किसी सूची में, या
घ) संसद् में राज्यों के प्रतिनिधित्व में, या
ड) इस अनुच्छेद के उपबंधों में,
कोई परिवर्तन करने के लिए है तो ऐसे संशोधन के लिए उपबंध करने वाला विधेयक राष्ट्रपति के समक्ष अनुमति के लिए प्रस्तुत किए जाने से पहले उस संशोधन के लिए ६.(***) कम से कम आधे राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा पारित इस आशय के संकल्पों द्वारा उन विधान-मंडलों का अनुसमर्थन भी अपेक्षित होगा ।
७.(३)अनु्च्छेद १३ की कोई बात इस अनुच्छेद के अधीन किए गए किसी संशोधन को लागू नहीं होगी । )
८.(४) इस संविधान का (जिसके अंतर्गत भाग ३ के उपबंध है ) इस अनुच्छेद के अधीन (संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७६ की धारा ५५ के प्रारंभ से पहले या उसके पश्चात्) किया गया या किया गया तात्पर्यित कोई संशोधन किसी न्यायालय में किसी भी आधार पर प्रश्नगत नहीं किया जाएगा ।
५)शंकाओं को दूर करने के लिए यह घोषित किया जाता है कि इस अनुच्छेद के अधीन इस संविधान के उपबंधों का परिवर्धन, परिवर्तन या निरसन के रूप में संशोधन करने के लिए संसद् की संविधायी शक्ति पर किसी प्रकार का निर्बन्धन नहीं होगा । )
———
१.संविधान (चौबीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७१ की धारा ३ द्वारा संविधान में संविधान करने की प्रक्रिया के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
२.संविधान (चौबीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७१ की धारा ३ द्वारा अंत:स्थापित ।
३.संविधान (चौबीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७१ की धारा ३ द्वारा अनुच्छेद ३६८ को खंड (२) के रूप में पुनर्संख्यांकित किया गया ।
४.संविधान (चौबीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७१ की धारा ३ द्वारा तब वह राष्ट्रपति के समक्ष उसकी अनुमति के लिए रखा जाएगा तथा विधेयक को ऐसी अनुमति दी जाने के पश्चात् के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
५. संविधान (एक सौ एकवां संशोधन) अधिनियम २०१६ की धारा १५ द्वारा (१६-९-२०१६ से) अनुच्छेद १६२ या अनुच्छेद २४१ के स्थान पर प्रतिस्थापित ।
६.संविधान ( सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २९ और अनुसूची द्वारा पहली अनुसूची के भाग क और ख में विनिर्दिष्ट शब्दों और अक्षरों का लोप किया गया ।
७.संविधान (चौबीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७१ की धारा ३ द्वारा अंत:स्थापित ।
८.अनुच्छेद ३६८ के खंड (४) और खंड (५) संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम, १९७६ की धारा ५५ द्वारा अंत:स्थापित किए गए थे। उच्चतम न्यायालय ने मिनर्वा मिल्स लिमिटेड और अन्य बनाम भारत संघ और अन्य (१९८०) २ एस.सी.सी. ५९१ के मामले में इस धारा को अविधिमान्य घोषित किया है ।

Exit mobile version