Site icon Ajinkya Innovations

Constitution अनुच्छेद ३४० : पिछडे वर्गों की दशाओं के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद ३४० :
पिछडे वर्गों की दशाओं के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति ।
१)राष्ट्रपति भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछडे वर्गों की दशाओं के और जिन कठिनाइयों को वे झेल रहे हैं उनके अन्वेषण के लिए और उन कठिनाइयों को दूर करने और उनकी दशा को सुधारने के लिए संघ या किसी राज्य द्वारा जो उपाय किए जाने चाहिएं उनके बारे में और उस प्रयोजन के लिए संघ या किसी राज्य द्वारा जो अनुदान किए जाने चाहिएं औ जिन शर्तों के अधीन वे अनुदान किए जाने चाहिएं उनके बारे में सिफारिश करने के लिए, आदेश द्वारा, एक आयोग नियुक्त कर सकेगा जो ऐसे व्यक्तियों से मिलकर बनेगा जो वह ठीक समझे और ऐसे आयोग को नियुक्त करने वाले आदेश में आयोग द्वारा अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया परिनिश्चित की जाएगी ।
२) इस प्रकार नियुक्त आयोग अपने को निर्देशित विषयों का अन्वेषण करेगा और राष्ट्रपति को प्रतिवेदन देगा, जिसमें उसके द्वारा पाए गए तथ्य उपवर्णित किए जाएंगे औ जिसमें ऐसी सिफारिशें की जाएंगी जिन्हें आयोग उचित समझे ।
३) राष्ट्रपति, इस प्रकार दिए गए प्रतिवेदन की एक प्रति, उस पर की गइ कार्रवाई की स्पष्ट करने वाले ज्ञापन सहित,संसद् के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा ।

Exit mobile version