Site icon Ajinkya Innovations

Constitution अनुच्छेद ३३३ : राज्यों की विधान सभाओं में आंग्ल- भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद ३३३ :
राज्यों की विधान सभाओं में आंग्ल- भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व ।
अनुच्छेद १७० में किसी बात के होते हुए भी, यदि किसी राज्य के राज्यपाल १.(***) की यह राय है कि उस राज्य की विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व आवश्यक है और उसमें उसका प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं है तो वह उस विधान सभा में २.(उस समुदाय का एक सदस्य नामनिर्देशित कर सकेगा ।)
——–
१.संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, १९५६ की धारा २९ और अनुसूची द्वारा या राजप्रमुख शब्दों का लोप किया गया ।
२.संविधान (तेईसवां संशोधन) अधिनियम, १९६९ की धारा ४ द्वारा उस विधान सभा में उस समुदाय के जितने सदस्य वह समुचित समझे नामनिर्देशित कर सकेगा के स्थान पर प्रतिस्थापित ।

Exit mobile version