Site icon Ajinkya Innovations

Constitution अनुच्छेद १४० : उच्चतम न्यायालय की आनुषंगिक शक्तियां ।

भारत का संविधान
अनुच्छेद १४० :
उच्चतम न्यायालय की आनुषंगिक शक्तियां ।
संसद्, विधि द्वारा, उच्चतम न्यायालय को ऐसी अनुपूरक शक्तियां प्रदान करने के लिए उपबंध कर सकेगी जो इस संविधान के उपबंधों में से किसी से असंगत न हों और जो उस न्यायालय को इस संविधान द्वारा या इसके अधीन प्रदत्त अधिकारिता का अधिक प्रभावी रूप से प्रयोग करने के योग्य बनाने के लिए आवश्यक या वांछनीय प्रतीत हों ।

Exit mobile version