Site icon Ajinkya Innovations

Child labour act धारा २१ : कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति :

बालक श्रम अधिनियम १९८६
धारा २१ :
कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति :
१) यदि इस अधिनियम के उपबंधों को कार्यान्वित करने में कठिनाई उत्पन्न होती है तो केन्द्रीय सरकार, राजपत्र में प्रकाशित आदेश द्वारा, ऐसे उपबंध कर सकेगी जो इस अधिनियम के उपबंधों से असंगत नहीं है और जो उस कठिनाई को दूर करने के लिए आवश्यक या समीचीन प्रतीत होते है :
परन्तु कोई ऐसा आदेश उस तारीख से, जिसको इस अधिनियम को राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त होती है, तीन वर्ष की कालावधि की समाप्ति के पश्चात् नहीं किया जाएगा ।
२) इस धारा के अधीन निकाला गया प्रत्येक आदेश, निकाले जाने के पश्चात् यथाशीघ्र संसद् के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा जाएगा ।

Exit mobile version