Site icon Ajinkya Innovations

Child labour act धारा १६ : अपराधों से संबंधित प्रक्रिया :

बालक श्रम अधिनियम १९८६
धारा १६ :
अपराधों से संबंधित प्रक्रिया :
१) कोई व्यक्ति, पुलिस अधिकारी या निरीक्षक इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध के किए जाने का परिवाद सक्षम अधिकारिता वाले किसी न्यायालय में कर सकेगा ।
२) किसी बालक की आयु के बारे में प्रत्येक प्रमाणपत्र, जो विहित चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया है, इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए, उस बालक की, जिसमें वह संबंधित है, आयु के बारे में निश्चायक साक्ष्य होगा ।
३) महानगर मजिस्ट्रेट या प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के न्यायालय से अवर कोई न्यायालय इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध का विचारण नहीं करेगा ।

Exit mobile version