Site icon Ajinkya Innovations

Bsa धारा ८३ : विधियों के संग्रह और विनिश्चयों की रिपोर्टों के बारे में उपधारणा :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ८३ :
विधियों के संग्रह और विनिश्चयों की रिपोर्टों के बारे में उपधारणा :
न्यायालय हर ऐसी पुस्तक का जिसका किसी देश की सरकार के प्राधिकार के अधीन मुद्रित या प्रकाशित होना और जिसमें उस देश की कोई विधियाँ अन्तर्विष्ट होना तात्पर्यित है, तथा हर ऐसी पुस्तक का, जिसमें उस देश के न्यायालय के विनिश्चयों की रिपोर्ट अन्तर्विष्ट होना तात्पर्यित है, असली होना उपधारित करेगा ।

Exit mobile version