Site icon Ajinkya Innovations

Bsa धारा ३० : मानचित्रों, चार्टों और रेखांको के कथनों की सुसंगति :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा ३० :
मानचित्रों, चार्टों और रेखांको के कथनों की सुसंगति :
विवाद्यक तथ्यों या सुसंगत तथ्यों के वे कथन, जो प्रकाशित मानचित्रों या चार्टों में, जो लोक विक्रय के लिए साधारणत: प्रस्थापित किए जाते है, अथवा केन्द्रीय सरकार या किसी राज्य सरकार के प्राधिकार के अधीन बनाए गए मानचित्रों या रेखांको में किए गए है उन विषयों के बारे में जो ऐसे मानचित्रों, चार्टों या रेखांको में प्राय: रुपित कथित होते है, स्वयं सुसंगत तथ्य है ।

Exit mobile version