Bsa धारा १२ : मन या शरीर की दशा या शारीरिक संवेदना का अस्तित्व दर्शित करने वाले तथ्य :

भारतीय साक्ष्य अधिनियम २०२३
धारा १२ :
मन या शरीर की दशा या शारीरिक संवेदना का अस्तित्व दर्शित करने वाले तथ्य :
मन की कोई भी दशा जैसे आशय, ज्ञान, सद्भाव, उपेक्षा, उतावलापरन, किसी विशिष्ट व्यक्ति के प्रति वैमनस्य या सदिच्छा दर्शित करने वाले अथवा शरीर की या शारीरिक संवेदना की किसी दशा का अस्तित्व दर्शित करने वाले तथ्य तब सुसंगत है, जबकि ऐसी मन की या शरीर की या शारिरिक संवेदना की किसी ऐसी दशा का अस्तित्व विवाद्य या सुसंगत है ।
स्पष्टीकरण १ :
जो तथ्य इस नाते सुसंगत है कि वह मन की सुसंगत दशा के अस्तित्व को दर्शित करता है, उससे यह दर्शित होना ही चाहिए कि मन की वह दशा साधारणत: नहीं, अपितु प्रश्नगत विशिष्ट विषय के बारे में अस्तित्व में है ।
स्पष्टीकरण २ :
किन्तु जब किसी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के विचारण में इस धारा के अर्थ अन्तर्गत उस अभियुक्त द्वारा किसी अपराध का कभी पहले किया जाना सुसंगत हो, तब ऐसे व्यक्ति की पूर्व दोषसिद्धी भी सुसंगत तथ्य होगी ।
दृष्टांत :
(a) क) (ऐ) चुराया हुआ माल यह जानते हुए कि वह चुराया हुआ है, प्राप्त करने का अभियुक्त है । यह साबित कर दिया जाता है कि उसके कब्जे में कोई विशिष्ट चुराई हुई चीज थी । यह तथ्य कि उसी समय उसके कब्जे में कई अन्य चुराई हुई चीजें थीं, यह दर्शित करने की प्रवृत्ति रखने वाला होने के नाते सुसंगत है कि जो चीजें उसके कब्जे में थी उसमें से हर एक और सबके बारे में वह जानता था कि वह चुराई हुई है ।
(b) ख) (ऐ) पर किसी अन्य व्यक्ति को कूटकृत मुद्रा कपटपूर्वक परिदान करने का अभियोग है, जिसे वह परिदान करते समय जानता था कि वह कूटकृत है । यह तथ्य कि उसके परिदान के समय (ऐ) के कब्जे में वैसे ही दुसरे कूटकृत मुद्रा थी, सुसंगत है । यह तथ्य कि (ऐ) एक कूटकृत मुद्रा को, यह जानते हुए कि वह मुद्रा कूटकृत है, उसे असली के रुप में किसी अन्य व्यक्ति को परिदान करने के लिए पहले भी दोषसिद्ध हुआ था, सुसंगत है ।
(c) ग) (बी) के कुत्ते द्वारा, जिसका हिंस्त्र होना (बी) जानता था, किए गए नुकसान के लिए (बी) पर ऐ वाद लाता है । यह तथ्य की कुत्ते ने पहले (एक्स), (वाय) या (झेड) को काटा था और यह कि उन्होंने (बी) से शिकायत की थी, सुसंगत है ।
(d) घ) प्रश्न यह है कि क्या विनिमय-पत्र का प्रतिग्रहीता (जो स्वीकार करता है) (ऐ) यह जानता था कि उसके पाने वाले का नाम काल्पनिक है । यह तथ्य कि (ऐ) ने उसी प्रकार से लिखित अन्य विनिमयपत्रों को इसके पहले कि वे पाने वाले द्वारा, यदि पाने वाला वास्तविक व्यक्ति होता तो, उसको पारेषित (भेजना / प्रसरण) किए जा सकते, प्रतिग्रहित किया था, यह दर्शित करने के नाते सुसंगत है कि (ऐ) यह जानता ता कि पाने वाला व्यक्ति काल्पनिक है ।
(e) ङ) (ऐ) पर (बी) की ख्याति को अपहानि (मानहानि / अपमान) करने के आशय से एक लांछन प्रकाशित करके (बी) की मानहानि करने का अभियोग है । यह तथ्य कि (बी) के बारे में (ऐ) ने पूर्व प्रकाशन किए, जिनसे (बी) के प्रति (ऐ) का वैमनस्य दर्शित होता है, इस कारण सुसंगत है कि उससे प्रश्नगत विशिष्ट प्रकाशन द्वारा (बी) की ख्याति की अपहानि करने का, (ऐ) का आशय साबित होता है । ये तथ्य कि (ऐ) और (बी) के बीच पहले कोई झगडा नहीं हुआ और कि (ऐ) ने परिवादगत बात को जैसा सुना था वैसा ही दुहरा दिया था, यह दर्शित करने के नाते कि (ऐ) का आशय (बी) की ख्याति की अपहानि (मानहानि / अपमान) करना नहीं था, सुसंगत है ।
(f) च) (बी) द्वारा (ऐ) पर यह वाद लाया जाता है कि सी के बारे में (ऐ) ने (बी) से कपटपूर्ण व्यपदेशन (किसी कार्यवाही को प्रभावित करने के आशय से किसी चीज की विशिष्ट छाप छोडने के लिए विशेष रुप से किया गया कोई कथन ।) किया की सी शोधक्षम (किसी के ऋणों और दायित्वों को संपूर्णत: उन्मोचित करने के काबिल ।) है, जिससे उत्प्रेरित होकर (बी) ने सी का, जो दिवालिया था, भरोसा किया और हानि उठाई । यह तथ्य कि जब (क) ने (ग) को शोधक्षम (किसी के ऋणों और दायित्वों को संपूर्णत: उन्मोचित करने के काबिल ।) व्यपदिष्ट (किसी कार्यवाही को प्रभावित करने के आशय से किसी चीज की विशिष्ट छाप छोडने के लिए विशेष रुप से किया गया कोई कथन ।) किया था, तब (सी) को उसके पडोसी और उससे व्यवहार करने वाले व्यक्ति शोधक्षम समझते थे, यह दर्शित करने के नाते कि (ऐ) ने व्यपदेशन (किसी कार्यवाही को प्रभावित करने के आशय से किसी चीज की विशिष्ट छाप छोडने के लिए विशेष रुप से किया गया कोई कथन ।) सद्भावपूर्वक किया था, सुसंगत है ।
(g) छ) (ऐ) पर (बी) उस काम की कीमत के लिए वाद लाता है, जो ठेकेदार (सी) के आदेश से किसी गृह पर, जिसका (ऐ) स्वामी है, (बी) ने किया था । (ऐ) का प्रतिवाद है कि (बी) का ठेका सी के साथ था । यह तथ्य कि (ऐ) ने प्रश्नगत काम के लिए (सी) को कीमत दे दी, इसलिए सुसंगत है कि उसे यह साबित होता है कि (ऐ) ने सद्भावपूर्वक (सी) को प्रश्नगत काम का प्रबंध दे दिया था, जिससे कि (बी) के साथ (सी) अपने ही निमित्त, न कि (ऐ) के अभिकर्ता के रुप में, संविदा करने की स्थिति में था ।
(h) ज) (ऐ) ऐसी संपत्ति का, जो उसने पडी पाई थी, बेईमानी से दुर्विनियोग करने का अभियुक्त है और प्रश्न यह है कि क्या जब उसने उसका विनियोग किया, उसे सद्भावपूर्वक विश्वास था कि वास्तविक स्वामी मिल नहीं सकता । यह तथ्य कि संपत्ति के खो जाने की लोक-सूचना उस स्थान में, जहाँ ऐ था, दी जा चुकी थी, यह दर्शित करने के नाते सुसंगत है कि (ऐ) को सद्भावपूर्वक यह विश्वास नहीं था कि उस संपत्ति का वास्तविक स्वामी मिल नहीं सकता । यह तथ्य कि (ऐ) यह जानता था या उसके पास यह विश्वास करने का कारण था कि सूचना कपटपूर्वक सी द्वारा दी गई थी, जिसने संपत्ति की हानि के बारे में सुन रखा था और जो उस पर मिथ्या दावा करने का इच्छुक था, यह दर्शित करने के नाते सुसंगत है कि (ऐ) का सूचना के बारे में मान (ऐ) के सद्भाव को नासाबित नहीं करता ।
(i) झ) (ऐ) पर (बी) को मार डालने के आशय से उस पर असन (गोली मारना ) करने का अभियोग है । (ऐ) का आशय दर्शित करने के लिए यह तथ्य साबित किया जा सकेगा कि (ऐ) ने पहले भी (बी) पर असन (गोली मारना ) किया था ।
(j) ञ) (ऐ) पर (बी) को धमकी भरे पत्र भेजने का आरोप है । इन पत्रों को आशय दर्शित करने के नाते (ऐ) द्वारा (बी) को पहले भेजे गए धमकी भरे पत्र साबित किए जा सकेंगे ।
(k) ट) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) अपनी पत्नी (बी) के प्रति क्रूरता का दोषी रहा है । अभिकथित क्रूरता के थोडी देर पहले या पीछे उनकी एक दूसरे के प्रति भावना की अभिव्यक्तियाँ सुसंगत तथ्य है ।
(l) ठ) प्रश्न यह है कि क्या (ऐ) कि मृत्यु विष से कारित की गई थी । अपनी रुग्णावस्था में (ऐ) द्वारा अपने लक्षणों के बारे में किए हुए कथन सुसंगत तथ्य है ।
(m) ड) प्रश्न यह है कि (ऐ) के स्वास्थ्य की दशा उस समय कैसी थी जिस समय उसके जीवन का बीमा कराया गया था । प्रश्नगत समय पर या उसके लगभग अपने स्वास्थ्य की दशा के बारे में (ऐ) द्वारा किए गए कथन सुसंगत तथ्य है ।
(n) ढ) (ऐ) ऐसी उपेक्षा के लिए (बी) पर वाद लाता है जो (बी) ने उसे युक्तीयुक्त (उचित) रुप से अनुपयोग्य गाडी भाडे पर देने द्वारा, की जिससे सी को क्षति हुई थी । यह तथ्य कि उस विशिष्ट गाडी की त्रुटि की और अन्य अवसरों पर भी (बी) का ध्यान आकृष्ट किया गया था, सुसंगत है । यह तथ्य की (बी) उन गाडियों के बारे में, जिन्हें वह भाडे पर देता था, अभासत: उपेक्षावान था, विसंगत है ।
(o) ण) (ऐ) साशय असन (गोली मारना) द्वारा (बी) की मृत्यु करने के कारण हत्या के लिए विचारीत है । यह तथ्य कि (ऐ) ने अन्य अवसरों पर (बी) पर असन (गोली मारना) किया था, (ऐ) का (बी) पर असन करने का आशय दर्शित करने के नाते सुसंगत है । यह तथ्य कि (ऐ) लोगों पर उनकी हत्या करने के आशय से असन करने का अभ्यासी था, विसंगत है ।
(p) त) (ऐ) का किसी अपराध के लिए विचारण किया जाता है । यह तथ्य कि उसने कोई बात कही जिससे उस विशिष्ट अपराध के करने का आशय उपदर्शित (से प्रतीत होना) होता है, सुसंगत है । यह तथ्य कि उसने कोई बात कही जिससे उस प्रकार के अपराध करने की उसकी साधारण प्रवृत्ति उपदर्शित होती है, विसंगत है ।

Leave a Reply