भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४ :
भारतीय न्याय संहिता २०२३ और अन्य विधियों के अधीन अपराधों का विचारण :
१) भारतीय न्याय संहिता २०२३ के अधीन सब अपराधों का अन्वेषण, जाँच, विचारण और उनके सम्बन्ध में अन्य कार्यवाही इसमें इसके पश्चात् अन्तर्विष्ट उपबन्धों के अनुसार की जाएगी ।
२) किसी अन्य विधि के अधीन सब अपराधों के अन्वेषण, जाँच, विचारण और उनके सम्बन्ध में अन्य कार्यवाही इन्ही उपबन्धों के अनुसार किन्तु ऐसे अपराधों के अन्वेषण, जाँच, विचारण या अन्य कार्यवाही की रीति या स्थान का विनियमन करने वाली तत्समय प्रवृत्त किसी अधिनियमिति के अधीन रहते हुए, की जाएगी ।
