Site icon Ajinkya Innovations

Bnss धारा ४१६ : कुछ मामलों में जब अभियुक्त दोषी होने का अभिवचन करे, अपील न होना :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४१६ :
कुछ मामलों में जब अभियुक्त दोषी होने का अभिवचन करे, अपील न होना :
धारा ४१५ में किसी बात के होते हुए भी, जहाँ अभियुक्त व्यक्ति ने दोषी होने का अभिवचन किया है, और ऐसे अभिवचन पर वह दोषसिद्ध किया गया है वहाँ –
एक) यदि दोषसिद्धि उच्च न्यायालय द्वारा की गई है, तो कोई अपील नहीं होगी, अथवा
दो) यदि दोषसिद्ध सेशन न्यायालय, प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट या द्वितीय वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा की गई है तो अपील, दण्ड के परिणाम या उसकी वैधता के बारे में ही हो सकेगी, अन्यथा नहीं ।

Exit mobile version