Site icon Ajinkya Innovations

Bnss धारा ३९० : धारा ३८३, ३८४, ३८८ और धारा ३८९ के अधीन दोषसिद्धियों से अपीलें :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ३९० :
धारा ३८३, ३८४, ३८८ और धारा ३८९ के अधीन दोषसिद्धियों से अपीलें :
१) उच्च न्यायालय से भिन्न किसी न्यायालय द्वारा धारा ३८३, ३८४, ३८८ या धारा ३८९ के अधीन दण्डादिष्ट कोई व्यक्ति, इस संहिता में किसी बात के होते हुए भी, उस न्यायालय में अपील कर सकता है जिसमें ऐसे न्यायालय द्वार दी गई डिक्रियों या आदेशों की अपील मामूली तौर पर होती है ।
२) अध्याय ३१ के उपबंध, जहाँ तक वे लागू हो सकते है, इस धारा के अधीन अपीलों को लागू होंगे, और अपील न्यायालय निष्कर्ष को परिवर्तित कर सकता है या उलट सकता है या उस दण्ड को, जिसके विरुद्ध अपील की गई है, कम कर सकता है या उलट सकता है ।
३) लघुवाद न्यायालय द्वारा की गई ऐसी दोषसिद्धी की अपील उस सेशन खण्ड के सेशन न्यायालय में होगी जिस खण्ड में वह न्यायालय स्थित है ।
४) धारा ३८६ के अधीन जारी किए गए निदेश के आधार पर सिविल न्यायालय समझे गए किसी रजिस्ट्रार या उप-रजिस्ट्रार द्वारा की गई ऐसी दोषसिद्धि से अपील उस सेशन खण्ड के सेशन न्यायालय में होगी जिस खण्ड में ऐसे रजिस्ट्रार या उप-रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थित है ।

Exit mobile version