भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा २९६ :
सौदा अभिवाक् में न्यायालय की शक्ति :
न्यायालय के पास, इस अध्याय के अधीन अपने कृत्यों का निर्वहन करने के प्रयोजन के लिए जमानत, अपराधों का विचारण और इस संहिता के अधीन ऐसे न्यायालय में किसी मामले के निपटारे से संबंधित अन्य विषयों के बारे में विहित सभी शक्तियाँ होंगी ।
