Bnss धारा ४७४ : दण्डादेश के लघुकरण की शक्ति :

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३
धारा ४७४ :
दण्डादेश के लघुकरण की शक्ति :
समुचित सरकार दण्डादिष्ट व्यक्ति की सम्मति के बिना –
(a) क) मृत्यु दण्डादेश को आजीवन कारावास के रुप में लघुकरण कर सकती है;
(b) ख) आजीवन कारावास के दण्डादेश का, सात वर्ष के अनधिक अवधि के कारावास में लघुकरण कर सकती है;
(c) ग) सात वर्ष या अधिक के लिए कारावास के दंडादेश को तीन वर्ष से अनधिक की अवधि के कारावास में लघुकरण कर सकती है;
(d) घ) सात वर्ष से कम के कारावास के दण्डादेश का जुर्माने के रुप में लघुकरण कर सकती है ।
(e) ङ) कठीन कारावास के दण्डादेश का, किसी ऐसी अवधि के सादा कारावास में, जिसके लिए वह व्यक्ति दण्डादिष्ट किया जा सकता है, लघुकरण कर सकती है;

Leave a Reply