Bns 2023 धारा ३९ : कब ऐसे अधिकार (शरीर की निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा) का विस्तार मृत्यू से भिन्न कोई अपहानि कारित करने तक का होता है :

भारतीय न्याय संहिता २०२३
धारा ३९ :
कब ऐसे अधिकार (शरीर की निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा) का विस्तार मृत्यू से भिन्न कोई अपहानि कारित करने तक का होता है :
यदि अपराध पूर्वगामी (इससे पहले) अंतिम धारा ३८ में प्रगणित भांतियों में से किसी भांति का नहीं है, तो शरीर की निजी (प्राइवेट) प्रतिरक्षा के अधिकार का विस्तार हमलावर की मृत्यू स्वेच्छया कारित करने तक का नहीं होता, किन्तु इस अधिकार का विस्तार धारा ३७ में वर्णित निर्बंधनों के अध्ययीन हमलावर मृत्यू सें भिन्न कोई अपहानि स्वेच्छया कारित करने तक को होता है ।

This Post Has One Comment

Leave a Reply