Bns 2023 धारा २०० : पीडित का उपचार न करने के लिए दण्ड :

भारतीय न्याय संहिता २०२३
धारा २०० :
पीडित का उपचार न करने के लिए दण्ड :
धारा : २००
अपराध का वर्गीकरण :
अपराध : अस्पताल द्वारा पीडित का उपचार न किया जाना ।
दण्ड : एक वर्ष के लिए कारावास, या जुर्माना, या दोनों ।
संज्ञेय या असंज्ञेय : असंज्ञेय ।
जमानतीय या अजमानतीय : जमानतीय ।
शमनीय या अशमनीय : अशमनीय ।
किस न्यायालय द्वारा विचारणीय है : प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट ।
———
जो कोई ऐसे किसी लोक या प्रायवेट (निजी) अस्पताल का, चाहे वह केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकार या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है, भारसाधक होते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता २०२३ की धारा ४४९ के उपबंधो का उल्लंघन करेगा, वह कारावास से दण्डित किया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।

This Post Has One Comment

Leave a Reply